चंडीगढ़:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा लगातार सुर्खियों में है. मंगलवार को ये यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर रही है. हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा से शुरू होकर राहुल गांधी की ये ट्रैक्टर यात्रा पीपली तक जाएगी, लेकिन अब एक और सवाल खड़ा हो रहा है कि इस यात्रा के कार्यक्रम में इतने बदलाव क्यों किए गए.
बार-बार हुआ कार्यक्रम में बदलाव
पहले ये ट्रैक्टर यात्रा हरियाणा में तीन दिन तक चलने वाली थी. इसके बाद इसे घटाकर दो दिन कर दिया गया. वहीं एक बार और कार्यक्रम में बदलाव करके इस यात्रा को एक दिन के लिए कर दिया गया. कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर हरियाणा में तब से ही राजनीति गरमा रही है जब से राहुल गांधी ने यात्रा का ऐलान किया था.
केवल 100 लोगों के लिए मिली इजाजत
राहुल गांधी ने जैसे ही हरियाणा में ट्रैक्टर यात्रा का ऐलान किया वैसे ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज आक्रामक हो गए और उन्होंने राहुल गांधी के हरियाणा में प्रवेश ना करने देने की बात कह डाली. इसके बाद पूरी कांग्रेस विज पर हमलावर हो गई. साथ ही साथ और भी कई संगठन कांग्रेस के समर्थन में आ गए. चौतरफा आलोचना होने के बाद विज के तेवर थोड़े नरम पड़े और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा आ सकते हैं, लेकिन केवल 100 लोगों के साथ.