हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया के सामने आए सीएम, बोले- सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य होगी - सीएम खट्टर की प्रतिक्रिया

गुरुवार को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. इस विस्तार में 6 कैबिनेट मंत्रियों सहित चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

By

Published : Nov 14, 2019, 9:04 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में नवगठित बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का आखिरकार विस्तार हो गया है. 18 दिन चले इस खींचतान के बाद हुए इस विस्तार में 6 कैबिनेट मंत्रियों सहित चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे मंत्री
मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज 10 विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. कुछ मंत्री शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लेंगे बाकी बचे हुए मंत्री सोमवार तक अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार का काम तेजी से होगा और अगले हफ्ते में कैबिनेट की बैठक बुलाकर वर्तमान में चल रहे और नई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी उनकी सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून और जनता को स्वावलंबी बनाने की है.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया के सामने आए सीएम और डिप्टी सीएम, देखिए वीडियो

प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे- दुष्यंत चौटाला
वहीं इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंत्रिपरिषद में सभी वर्गों की साझेदारी की गई है और अगले 5 साल तक सरकार मजबूती से काम करेगी. इस दौरान गठबंधन की सरकार प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाएगी.

सबसे पहले अंबाला कैंट विधानसभा से छठी बार जीत कर आने वाले पूर्व स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज को शपथ दिलवाई गई. अनिल बीच पिछली बार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनका प्रोटोकॉल में दर्जा बढ़ गया है और वह सरकार में तीसरे नंबर के मंत्री बनाए गए हैं.

शपथ लेते हुए मंत्री अनिल विज

दूसरे नंबर पर शपथ पिछली बार विधानसभा मैं स्पीकर रहे जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुर्जर को दिलाई गई, कंवरपाल को हरियाणा बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता रहा है.

शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री कंवर पाल गुर्जर

तीसरे स्थान पर ब्राह्मण समाज के बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा को शपथ दिलाई गई. चौथे स्थान पर सिरसा जिले की रानियां विधानसभा से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह को शपथ दिलाई गई, पांच निर्दलीय विधायकों में मंत्री बनने वाले वह एकमात्र विधायक हैं. इससे पहले 1987 में भी वह जनता दल के टिकट पर सदन में पहुंचे थे. रणजीत सिंह हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री और भारत के उपमुख्यमंत्री रहे देवीलाल के सबसे छोटे बेटे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में वह हरियाणा योजना बोर्ड में अध्यक्ष रह चुके हैं.

शपथ लेते हुए मंत्री मूल चंद शर्मा और रणजीत सिंह चौटाला

लोहारू के बीजेपी विधायक जेपी दलाल और इसके बाद बावल से बीजेपी विधायक बनवारीलाल को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई. बनवारी लाल पिछली सरकार में भी जन स्वास्थ्य राज्यमंत्री रह चुके हैं.

राज्य मंत्रियों में सबसे पहले नारनौल से विधायक ओम प्रकाश यादव को शपथ दिलवाई गई. वह पिछली बार भी बीजेपी से नारनौल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे, ओम प्रकाश यादव हरियाणा सरकार के कृषि विभाग में एडीओ पद पर कार्यरत रह चुके हैं. इसके बाद कलायत से पहली बार बीजेपी विधायक बनी कमलेश डांडा को शपथ दिलाई गई. उनके बाद हिसार जिले के उकलाना हलके से जेजेपी विधायक अनूप धानक को शपथ दिलवाई गई और सबसे अंत में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीजेपी के विधायक संदीप सिंह को स्वतंत्र प्रभार के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई .

ABOUT THE AUTHOR

...view details