चंडीगढ़: हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ, लेकिन कुछ जगहों से चुनाव आयोग को वोगस वोटिंग की शिकायत मिली थी, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. इन सीटों पर मतदान 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
पृथला विधानसभा के छायसा गांव में री-पोलिंग
फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के छायसा गांव के बूथ नंबर-113 पर री-पोलिंग होगी. यहां सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने दी.
एक वीडियो वायरल होने के बाद यहां री-पोलिंग हो रही है. यहां एक महिला वोट डालने गई थी, जिसके साथ 2 अन्य व्यक्ति भी थे. वहां खड़े एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली. चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर संज्ञान ले लिया है.
रेवाड़ी के कोसली में री-पोलिंग
इसके साथ ही रेवाड़ी के कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव छव्वा के बूथ नंबर-18 पर री-पोलिंग हो रही है. इस बूथ पर सोमवार को वोट डालने में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने री-पोलिंग का निर्णय लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी.