चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि के कारण बंद पड़े उद्योगों को पुन: संचालित करने का एलान किया है. इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in पर अनुमति और पास देने का काम शुरू कर दिया गया है. जिससे की सभी उद्योगों का पंजीकरण हो सके और सरकार के पास समुचित डाटा उपलब्ध हो ताकि भविष्य की योजनाएं बनाते समय भी इसे उपयोग में लाया जा सके.
लॉकडाउन के दौरान राज्य में वर्तमान में स्थापित लगभग 1 लाख 16 हजार 700 लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग हैं. जिनमें से अब तक 55,935 उद्योगों ने पुन: संचालन की अनुमति के लिए पोर्टल पर आवेदन किया है. जिसमें 21 लाख 86 हजार 98 कर्मियों को पुन: काम मिलेगा. आवेदन किए गए उद्योगों में शहरी क्षेत्र के 35,572 उद्योग और ग्रामीण क्षेत्र के 20,246 उद्योग शामिल हैं. इनके अलावा, 608 उद्योग इन-सिटू वाले भी हैं.
ये भी पढ़ें-Corona Update: सोनीपत में नहीं थम रहे कोरोना के केस, सूबे में हुए 393 एक्टिव मामले
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों की संख्या
हरियाणा के इस इंडस्ट्री में से 25 श्रमिकों तक की संख्या वाले उद्योगों की संख्या 43,653 है, जबकि 25 से 200 श्रमिकों तक की संख्या उद्योगों की संख्या 10,186 है. इसी प्रकार, 200 से अधिक श्रमिकों की संख्या वाले उद्योगों की संख्या 1979 है. अब तक 34,375 उद्योगों को काम करने की अनुमति दी जा चुकी है, जिसमें 15 लाख 48 हजार 574 कर्मियों को काम मिला है. इनमें 18,816 उद्योग शहरी क्षेत्रों में हैं, जिसमें 8,02,825 कर्मियों को काम मिला है. इसी प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 11,842 उद्योग में 4,97,828 कर्मियों को काम मिला है.