रांची/चंडीगढ़:9वीं रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की रहने वाली रवीना महिला 20 किलोमीटर इवेंट में चैंपियन (raveena won gold in race walking championship) बनी हैं. रांची में ही आयोजित पिछले 2 सत्रों में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था. लेकिन इस बार अपनी तमाम गलतियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने रिकॉर्ड समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मार्च महीने में विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में रवीना ने कांस्य पदक हासिल किया था.
इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया था. विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग चैंपियनशिप (race walking championship in ranchi) के 61 साल के इतिहास में भारत की झोली में पहला पदक आया था. कांस्य पदक जीतने वाली इस टीम में हरियाणा की रेस वॉकर रवीना भी शामिल थीं. रांची के मोरहाबादी में आयोजित 9वीं इंडियन रेस वाकिंग चैंपियनशिप में रवीना ने एक घंटा 31 मिनट 51 सेकंड में 20 किलोमीटर इवेंट को खत्म कर गोल्ड मेडल हासिल किया.