चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (deputy chief minister dushyant chautala) ने बताया कि हरियाणा सरकार जल्द डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश सरकार लाभार्थियों को चार रंगों के अलग-अलग राशन कार्डों से मुक्ति दिलाएगी. प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र वेरिफिकेशन के जरिए राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने में लगने वाली 20 रुपए फीस को भी समाप्त (ration card fees in haryana) किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार रुपये की सालाना आय से नीचे के परिवारों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमेटिक बीपीएल श्रेणी के लाभार्थी बनाए जाएंगे और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन से लाभार्थी को राशन की सुविधा मिलेगी.