हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा को अध्यक्ष बनाने के फैसले का कटारिया और राव इंद्रजीत ने किया स्वागत, सुनिए क्या कहा - rao inderjeet on jp nadda

रतन लाल कटारिया और राव इंद्रजीत सिंह ने जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी और आगे बढ़ेगी.

ratanlal kataria and rao inderjeet on jp nadda
ratanlal kataria and rao inderjeet on jp nadda

By

Published : Jan 20, 2020, 12:40 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आज बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. जेपी नड्डा की ताजपोशी दिल्ली में की जाएगी. वहीं उनको अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सांसद रतनलाल कटारिया और राव इंद्रजीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.

'हाईकमान का फैसला बहुत बेहतरीन है'
अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि जेपी नड्डा पार्टी के माध्यम से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला बहुत बेहतरीन है, जो केंद्रीय हाई कमान ने लिया है.

जेपी नड्डा को अध्यक्ष बनाने के फैसले का कटारिया और राव इंद्रजीत ने किया स्वागत, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पहुंचेंगे दिल्ली, नए बीजेपी अध्यक्ष की ताजपोशी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आशीर्वाद जेपी नड्डा के साथ है. उन्होंने कहा कि हम सब सामुहिक तौर पर साथ चलेंगे और बीजेपी ने जो मुकाम हासिल किया है उससे भी आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे.

'जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी नए आयाम हासिल करेगी'
गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा पिछले काफी समय से सक्रिय हैं और आरएसएस और बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं. उनकी अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी दोबारा से आगे बढ़ेगी और आने वाले समय में बीजेपी दोबारा उभर कर आएगी.

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से अमित शाह के कार्यकाल में बीजेपी ने कई कदम रखे थे, ठीक उसी तरह से जेपी नड्डा के कार्यकाल में बीजेपी नए आयाम हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details