चंडीगढ़: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. ऐसे में अब केंद्र सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने दी.
उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के आह्वान पर भाजपा जागरुकता अभियान चलाएगी. देश के सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी, हाउसिंग, सोसाइटी और पुलिस स्टेशनों पर बैनर लगाए जाएंगे.
ईटीवी भारत के साथ रतन लाल कटारिया, देखें वीडियो साथ ही रतन लाल कटारिया ने कहा कि कोरोना के मामलों में भारत में मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले बहुत कम है. भारत में 1.55 प्रतिशत है, जबकि अभी तक 8 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हर रोज देश में करीब 12 लाख कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. इसलिए सरकार ने वैक्सीन ना आने तक देश में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है.
इस दौरान रतन लाल कटारिया ने कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी की तरफ से की गई हरियाणा में ट्रैक्टर रैली को भी लेकर निशाना साधा. कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि ये राहुल और सोनिया गांधी की किसानों को भ्रमित करने की कोशिश है. उनका कहना है कि किसानों को एमएसपी को लेकर भ्रमित किया जा रहा है. जबकि सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि एमएसपी हमेशा रहेगी और उसमें समय-समय पर बढ़ोतरी भी होगी.
वहीं पंजाब में अकाली दल की तरफ से तोड़े गए गठबंधन पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा की तरह अब पंजाब में भी चांस हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है बिल्ली के भाग से छींका टूट जाए. कटारिया ने कहा कि हरियाणा में 50 साल से मार खा रहे थे. जैसे ही हमें अलग होने का मौका मिला, हमारी दो बार सरकार बन चुकी है और तीसरी बार भी बनेगी.
ये भी पढ़ें:-अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद
हालांकि भाजपा विधायक असीम गोयल की तरफ से मंडियों में किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को आ रही परेशानी के सवाल पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि असीम गोयल ने एक अधिकारी के बर्ताव पर उंगली उठाई है. जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया है और आदेश जारी किए गए हैं कि सभी अधिकारी सप्ताह में दो दिन अधिकारियों की बात सुनेंगे.