चंडीगढ़: सिरसा डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह मर्डर मामले (Ranjit Singh murder case) में आज पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab-Haryana High Court) में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अवनीश जीनगर ने कहा कि अभी मैंने केस की फाइल नहीं पढ़ी है. इसलिए मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी. तब तक पंचकूला सीबीआई कोर्ट के फैसले पर रोक जारी रहेगी.
दरअसल सिरसा डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या (Ranjit Singh murder case) मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट (Panchkula CBI Court) में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी. साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा राम रहीम इस केस में मुख्य आरोपी है. पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद इस मामले में फैसला 26 अगस्त तक सुरक्षित रख लिया था. मतलब ये कि 26 अगस्त को पंचकूला सीबीआई कोर्ट को मामले में फैसला सुनाना था. लेकिन इससे तीन दिन पहले रंजीत सिंह के बेटे ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
रंजीत के बेटे का आरोप है कि मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई कोर्ट के जज सुशील गर्ग पर पहले भी किसी दूसरे मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. दूसरा ये कि सुनवाई के दौरान पंचकूला सीबीआई कोर्ट में कुछ वकील ऐसे आते थे जिनके राम रहीम से अच्छे संबंध है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए रंजीत के बेटे जगसीर ने आशंका जताई कि पंचकूला सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- डेरा प्रबंधक रंजीत मर्डर केस के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पीड़ित परिवार ने की ये मांग
लिहाजा रंजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर पंचकूला सीबीआई कोर्ट के जज से मामला ट्रांसफर करने की मांग की थी. उन्होंने अपनी मांग में लिखा था कि इस मामले को किसी दूसरे जज के पास भेजा जाए, ताकि हमें इंसाफ मिल सके. जिसके बाद हाई कोर्ट ने पंचकूला सीबीआई कोर्ट के सुरक्षित रखे गए फैसले पर रोक लगाने का आदेश जारी किया.
याचिकाकर्ता 27 साल के जगसीर सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के खानपुर कोलियन गांव के रहने वाले हैं. जगसीर के अनुसार उसे आशंका है कि सीबीआई जांच सीबीआई के एक अन्य सरकारी वकील मामले को प्रभावित कर रहा है. ये वकील इस मामले में सीबीआई के वकील नहीं है. वो अन्य मामलों में सीबीआई की पैरवी करते हैं, फिर भी वो इस मामले में अनुचित तरीके से रूचि देते हैं और जज को प्रभावित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- डेरा मैनेजर रंजीत हत्या केस: पीड़ित परिवार को जज पर भरोसा क्यों नहीं, जानें पूरा मामला
10 जुलाई, 2002 को डेरे की प्रबंध समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र निवासी रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. डेरा प्रमुख राम रहीम को शक था कि रंजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी. आरोप है कि इसी शक के आधार पर राम रहीम ने रंजीत की हत्या करवाई. पुलिस जांच से असंतुष्ट रंजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी. 2007 में कोर्ट ने राम रहीम पर आरोप तय किए थे.