चंडीगढ़ : हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. प्रेस कान्फ्रेस के दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा में बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तारीफ की (Nirmala Sitharaman Praised Haryana Electricity Department) है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने यह तारीफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक में की.
इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि हरियाणा बिजली के क्षेत्र में अच्छा कर रहा है. वित्त मंत्री ने अन्य राज्यों को भी हरियाणा की तर्ज पर इस क्षेत्र में काम करने के लिए कहा है. वित्त मंत्री का यह बयान हमारे लिए बड़ा कॉम्पलिमेंट है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग में चल रही गड़बड़ियों के मामलों को लेकर 150 से अधिक जेई, एसडीओ को चार्जशीट कर दिया गया है. इनको शो काज नोटिस जारी किया गया है. यह वह अधिकारी है जिनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी और इन सभी को नोटिस भेज दिया गया है.
अब इनको जवाब तलब करना है. उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बिजली मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से एक स्कीम चलाई जा रही है. इसमें अधिकारी और अन्य कर्मचारी अपना कोई भी अच्छा सुझाव दे सकते हैं. जिसका सुझाव अच्छा होगा उसको इम्प्लीमेंट करेंगे व प्रमोशन देंगे.
उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बड़े अधिकारी आपको बेहतर सुझाव दे पाए. छोटे कर्मचारियों के पास भी अच्छे सुझाव होते हैं. इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए यह स्कीम चलाई गई है. विभाग कई तरह के कर रहा बिजली में सुधार के कामबिजली मंत्री ने कहा कि अब ट्यूबवेल कनेक्शन को विकली रिव्यू किया जा रहा है. बिजली मंत्री ने कहा कि जगमग योजना में 5427 गांव में चौबीस घंटे बिजली शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही लाइन लॉस को कम करने के लिए कदम उठाए है. आंधियों के दिनों में पोल टूटने के मामलों को देखते हुए पोल मफिंग शुरू करने जा रहे है.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस केवल राहुल गांधी की चापलूसी करने वाले नेताओं की फौज है- रणजीत चौटाला