चंडीगढ़: देश के करीब 13 राज्यों में बिजली संकट गहराता जा रहा है. पंजाब और हरियाणा में भी कमोबेश यही हालात बने हुए हैं. यहां भीषण गर्मी के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच हरियाणा के बिजली मंत्री का कहना है कि राज्य में पर्याप्त बिजली है. प्रदेश के सभी पावर प्लांट सही तरीके से चल रहे हैं और पिछले 1 हफ्ते से प्रदेश में कहीं भी कट नहीं लगा है.
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के मुताबिक कुछ दिनों पहले कई जगहों पर पावर कट लग रहे थे जिसे वे स्वीकार करते हैं. लेकिन अब कहीं भी कट नहीं लगाया जा रहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खेतों में भी पांच 5 घंटे बिजली दी जा रही है. फसल लगने के वक्त इसे बढ़ाकर 8 घंटे तक कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अदानी कंपनी से भी बिजली को लेकर सारी बात फाइनल हो चुकी है और सोमवार या मंगलवार से हमें अदानी कंपनी से 1000 मेगावॉट बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.