पंचकूला:राम रहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है. इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी हैं.
आपको बता दें कि रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल कोर्ट में मौजूद थे और बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी दस्तावेज CBI कोर्ट में जमा किए थे. कोर्ट ने CBI से इस पर बहस करने के लिए पूछा, लेकिन जांच एजेंसी ने बहस नहीं की. सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक मामला सुरक्षित रखा था. लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 27 अगस्त तक के लिए इस केस के फैसले पर रोक लगा दी थी. ये रोक अब तक जारी है.