चंडीगढ़ःहरियाणा में सरकार बनाने के लेकर बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की घोषणा के बाद अब सियासी गलियारों में घमासान मच गया है.हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जेजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि जेजेपी की पोल खुल गई.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि, ' आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई. जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे. जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे. जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की बनेगी सरकार, दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी सीएम