हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर तंज, '75 पार कुछ और नहीं बल्कि पेट्रोल और प्याज का दाम हैं'

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. खास बात ये है कि इस समय ट्वीटर पर भी हरियाणा का सियासी पार हाई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर मनोहर लाल सरकार पर तंज कसा है.

रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Sep 26, 2019, 8:54 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव को लेकर जहां नेता जनसभाओं और रैलियों में एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. वहीं हरियाणा के नेताओं के लिए ट्वीटर भी किसी चुनावी अखाड़े से कम नहीं है. ट्वीटर पर एक्टिव नेताओं ने बयानबाजी तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर तंज कसा है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है प्यारे हरियाणावासियों, हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार. उन्होंने सरकार के इसी नारे पर तंज कसते हुए लिखा कि 75 प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं कहीं कुछ और मत समझ लेना. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि अब डॉलर भी 75 पार जाने को तैयार है.

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कुछ ही देर में एक और ट्वीट किया और सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'हाउडी एजुकेशन एंड हाउडी बेरोजगारी. साथ ही लिखा कि सरकार ने शिक्षा और रोजगार दोनों का ही बेड़ा गर्क कर दिया है.

अब विधानसभा चुनाव के लिए जद्दोजहद कर रहे नेता कितने सफल होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना पक्का है कि नेताओं का ट्वीटर वार चुनाव तक तो समाप्त नहीं होने वाला. माना जा रहा है कि सुरजेवाला कैथल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान कांग्रेस विधायकों की टिकट पक्की कर दी है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त, गोहाना सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details