चंडीगढ़: बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्य रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्यों से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे को तैसे वाला ही जवाब दिया जाना चाहिए. वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस बयान को हिंसा फैलाने वाला करार दिया.
सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री की वीडियो के साथ दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि मा. खट्टर जी, भाजपा समर्थक लोगों को आंदोलनकारी किसानों पर लट्ठों से हमला करने, जेल जाने और वहां से नेता बनकर निकलने का आपका ये गुरूमंत्र कभी कामयाब नहीं होगा. संविधान की शपथ लेकर खुले कार्यक्रम में अराजकता फैलाने का ये आह्वान देशद्रोह है. मोदी-नड्डा जी की भी सहमती लगती है.