हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर लगाया त्रासदी के बीच राजनीति करने का आरोप - रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

हरियाणा में सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर लगे सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के फोटो को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया है.

Randeep surjewala tweet on khattar
Randeep surjewala tweet on khattar

By

Published : Apr 1, 2020, 2:03 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो को लेकर उन्होंने दोनों पार्टियों को पर तीखा वार किया है.

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दोनों ही पार्टीयों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कोरोना वायरस के कहर के बीच बीजेपी और जेजेपी को सस्ती राजनीति और अपने प्रचार के आगे कुछ नहीं दिख रहा है. उनका आरोप है कि दोनों ही पार्टियां त्रासदी के बीच सरकारी पैसे से अपना प्रचार करने में लगी हुईं है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की इन्हीं हरकतों के कारण जनता का विश्वास राजनीति तंत्र से उठ रहा है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर और डीप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से इसे दुरुस्त करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

बता दें कि कोरोना के कारण पूरी दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में है. हमारे देश में अभी तक 1500 से ज्यादा लोग कोरोना के मरीज हैं, वहीं कोरोना से अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details