चंडीगढ़: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो को लेकर उन्होंने दोनों पार्टियों को पर तीखा वार किया है.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दोनों ही पार्टीयों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कोरोना वायरस के कहर के बीच बीजेपी और जेजेपी को सस्ती राजनीति और अपने प्रचार के आगे कुछ नहीं दिख रहा है. उनका आरोप है कि दोनों ही पार्टियां त्रासदी के बीच सरकारी पैसे से अपना प्रचार करने में लगी हुईं है.