चंडीगढ़: हरियाणा की सक्रिय राजनीति में कदम रखते ही दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के बुजुर्गों से बड़ा वादा किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार में आते ही पहले कलम से बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये की जाएगी, लेकिन अभी तक सिर्फ 250 रुपये की वृद्धि की गई है. अब रणदीप सुरजेवाला ने दुष्यंत चौटाला को निशाने पर लिया है.
सुरजेवाला के निशाने पर दुष्यंत चौटाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि दुष्यंत चौटाला का भाजपा को कोस-कोस कर विधायक बन गए और अब उन्हीं की गोद में बैठ कर सत्ताधारी हो गए हैं. उन्होंने ये बात बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये नहीं किए जाने को लेकर कही. आगे उन्होंने लिखा कि भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती, लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिर्फ 250 रुपये बुढ़ापा पेंशन बढ़ोतरी पर तोड़ी चुप्पी
'खोदा पहाड़ निकली चूहिया'
अभी बीते दिनों भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दुष्यंत चौटाला पर बुढ़ापा पेंशन को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि खोदा पहाड़ निकली चूहिया. वहीं डबवाली (सिरसा) से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने जेजेपी को निशाने पर कहा कि बुजुर्ग पेंशन में महज 250 रुपये की वृद्धि बुजुर्गों के साथ सम्मान नहीं बल्कि अपमान है.
सुनिए डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग का बयान.
दुष्यंत ने रेवेन्यू का दिया हवाला
गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा में बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में रेवेन्यू का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी ने सिर्फ दो महीने में अपना वादा पूरा किया हैं. उन्होंने कहा कि जब रेवेन्यू और होगा तब और बढ़ा देंगे. एक तरह से उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार का रेवेन्यू अगर बढ़ा तो ही बुजुर्ग पेंशन बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढोत्तरी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'