हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुरजेवाला ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा, पूछा- क्या खट्टर जी की जुबान की कीमत नहीं है? - randeep surjewala twitter

रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हरियाणा के युवाओं से धोखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वोकेशनल टीचर्स से पहले वादा किया और बाद में उन्हें लाठियां दी.

randeep surjewala targets manohar lal
randeep surjewala targets manohar lal

By

Published : Jun 8, 2021, 12:18 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को निशाने पर लिया है. सुरजेवाला ने टवीट कर लिखा है कि खट्टर सरकार युवाओं के धोखा कर रही है. उन्होंने आगे लिखा कि वोकेशनल टीचर्स से पहले जींद उपचुनाव और फिर 16 जुलाई, 2019 को रोजगार का वादा किया, लेकिन बाद में उन्हें लाठियां दी.

रणदीप सुरजेवाला ने रोजगार के मुद्दे पर घेरते हुए लिखा कि क्या खट्टर जी की जुबान की कोई कीमत नहीं है. उन्होंने कहा कि नया नियुक्ति टेंडर केंसल हो और न्याय मिले. उन्होंने #मनोहर_सरकार_वोकेशनल_टीचर्स_का_वादा_पूरा_करो भी लिखा.

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट.

वोकेशनल टीचर्स ने ट्विटर पर चलाया अभियान

गौरतलब है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगें पूरी कराने के लिए 3 जून को ट्विटर का सहारा लिया. पूर दिन ट्वीटर पर #मनोहर_सरकार_वोकेशनल_टीचर्स_का_वादा_पूरा_करो ट्रेंड करता रह. एक घंटे में ही 36 हजार से अधिक ट्वीट हुए.

ये भी पढे़ं-लॉकडाउन में मिली छूट पर सुरजेवाला ने उठाए सवाल, सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details