चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस को नया अध्यक्ष (haryana congress president) मिल चुका है. कुमारी सैलजा की जगह उदय भान को कांग्रेस हरियाणा अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर बागी तेवर दिखाए थे. इस संबंध में जब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला से सवाल किया गया तो उन्होंने हरियाणा के नए प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई (randeep surjewala on kuldeep bishnoi) एक बेहतरीन और काबिल नेता हैं. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर माना हूं की कुलदीप बिश्नोई बहुत लायक, काबिल और सभ्य नेता हैं. पार्टी को कुलदीप जैसे नेता की जरूरत है. सुरजेवाला ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस नेतृत्व उनसे बात करेगा. हाईकमान कुलदीप बिश्नोई को पार्टी संगठन में जरूर बेहतर जगह देगा.