दिल्ली/चंडीगढ़:केंद्र सरकार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली SPG के सुरक्षा घेरे से बाहर कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के फैसले को राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित बताया है.
एसपीजी सुरक्षा हटने पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद दिल्ली में कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बदले की भावना से काम कर रहे हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एसपीजी ने सरकार को रिपोर्ट दी थी कि गांधी परिवार को खास कर राहुल गांधी को नक्सलियों से, खालिस्तानियों और आतंकियों से खतरा है. इसके बावजूद मोदी सरकार ने उनसे एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला किया है. सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार का ये फैसला राजनीतिक बदले से प्रेरित है.