चंडीगढ़: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं. इसके साथ ही सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया है. वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में मोदी सरकार ने लगातार LPG के दाम बढ़ाकर लोगों से करोड़ों रुपये लूट लिए अब महज 200 रुपये कम करके मरहम लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है, 'L- लूटो, P- प्रॉफिट कमाओ, G - गिफ्ट देने का नाटक करो! ये है मोदी जी की #LPG योजना का कड़वा सच. पिछले साढ़े 9 सालों में मोदी सरकार ने लगातार LPG के दाम बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों से लूटा. ₹ 8,33,640.76 (आठ लाख, तैंतीस हजार करोड़) से ज्यादा जनता की जेब पर डाका डालकर लूटे! अकेली हमारी उज्ज्वला की बहनों से ही 2017 से अब तक ₹ 68,702.76 (अड़सठ हजार सात सौ करोड़) से ज़्यादा मुनाफ़ा कमा कर लूटे!'
रणदीप सुरजेवाला आगे लिखते हैं, 'चुनाव की दस्तक आते ही, मोदी सरकार को 6 महीने पहले बेतहाशा महंगाई से पीड़ित हमारी माता-बहनों को 'गिफ्ट' देने की याद आ जाती है. साढ़े 9 साल लूटकर, चुनाव के कुछ महीने पहले छूट देकर वाहवाही लूटना, आख़िर किस Toolkit का परिणाम है? लूट मोदी सरकार के DNA में रची बसी है.'