चंडीगढ़: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में हो रही नौकरी भर्ती अनियमितताओं को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार को एक बार फिर (Surjewala On Haryana Government) आड़े हाथों लिया है. सुरजेवाला ने सरकार द्वारा पीजीटी-टीजीटी शिक्षकों की रेगुलर भर्ती ना कर ठेका प्रथा लागू करना एक अन्यायपूर्ण और बुद्धिहीन फैसला बताया है. सांसद सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत सरकार हरियाणा के युवाओं के साथ एक बार फिर भद्दा खिलवाड़ कर रही है.
हरियाणा के सीएम ट्वीट करके केवल झूठी वाहवाही लूट रहे हैं. हरियाणा सरकार द्वारा पीजीटी-टीजीटी भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन का कोई क्राइटेरिया नहीं है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा भर्ती प्रक्रिया का (Surjewala on Haryana government) कोई आधार और मापदंड नहीं है. भर्ती प्रक्रिया को सार्वजनिक भी नहीं किया गया है. वहीं सुरजेवाला ने इस भर्ती घोटाले को लेकर खट्टर सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे.
जिसमें उन्होंने कहा कि क्या पीजीटी की पोस्ट ग्रुप बी गैजेटेड पोस्ट नहीं? क्या साल 2019 में इन्हीं पीजीटी पोस्ट पर रेगुलर भर्ती के लिए HSSP द्वारा विज्ञापन नहीं निकाली गई? इसके साथ ही 2021 में सीएम ने यह कह कर विज्ञापन वापस नहीं लिया की एचएसएससी को भर्ती अधिकार नहीं और भर्ती एचपीएससी करेगा? क्या ये पीजीटी-टीजीटी अध्यापक कभी रेगुलर नौकरी पा सकेंगे. सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और निगम ये क्यों नहीं बता रहे कि कितने बच्चों ने अप्लाई किया और सिलेक्शन का क्राइटेरिया क्या था.