हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की आधी फीस माफ हो: रणदीप सुरजेवाला - randeep surjewala jbt recruitment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि महामारी के ऐसे भयावह माहौल में सरकार विद्यार्थियों को प्रताड़ित करना बंद करना चाहिए और सभी विद्यार्थियों की आधी फीस माफ की जाए. उन्होंने कहा कि खट्टर-चौटाला सरकार ने गैर जिम्मेदाराना फरमान जारी किया है.

randeep surjewala on fees of all colleges and universities in Haryana
randeep surjewala on fees of all colleges and universities in Haryana

By

Published : Jul 28, 2020, 8:46 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कोरोना महामारी के दौरान कक्षाएं ना होने और प्रदेश की जनता के विषम आर्थिक हालात के दृष्टिगत हरियाणा के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की आधी फीस माफ करने की मांग की है.

सुरजेवाला ने कहा है कि प्रदेश में सभी सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय कोरोना महामारी के चलते बंद हैं, लेकिन हरियाणा की खट्टर-चौटाला सरकार ने गैर जिम्मेदाराना, संवेदनहीन और युवा विरोधी फरमान जारी करते हुए विद्यार्थियों से फीस और सभी प्रकार के फंड वसूलने के आदेश दिए हैं.

'हरियाणा के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की आधी फीस माफ हो'

उन्होंने कहा कि महामारी के ऐसे भयावह माहौल में सरकार विद्यार्थियों को प्रताड़ित करना बंद करना चाहिए और सभी विद्यार्थियों की आधी फीस माफ की जाए. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को विद्यार्थियों के हितों से तो कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अपना कोष भरने के लिए पूरी फीस लेने के फरमान जारी किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये प्रदेश की पहली सरकार है, जिसने कोरोना महामारी में आर्थिक रूप से परेशान हो चुकी प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने की बजाए उनके लिए हर रोज कोई नई आफत पैदा की है.

'एचटेट की वैधता बढ़ाए सरकार, जेबीटी भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाए'

एचटेट की वैधता बढ़ाने और जेबीटी भर्ती प्रक्रिया तुरंत आरंभ करने की मांग करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने पिछले 6 वर्ष में जेबीटी भर्ती के लिए एचटेट परीक्षाएं तो बार-बार आयोजित की, लेकिन जेबीटी भर्ती एक बार भी नहीं की. जिससे 90 हजार एचटेट पास करने वाले युवाओं की एचटेट परीक्षा की वैधता बिना जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में भाग लिए ही समाप्त होने के कगार पर है.

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है, लेकिन सरकार विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं को प्रताड़ित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही है. उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने बकायदा कोर्ट में हलफनामा देकर 5 हजार 695 पदों पर जेबीटी भर्ती करने की बात मानी थी, लेकिन आज तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिससे एक तरफ बेरोजगार युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है और दूसरी तरफ छात्रों को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का अभाव झेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-हेलमेट पहनने से 69 प्रतिशत कम होता है मौत का खतरा, यहां जानें कितना सुरक्षित है आपका 'कवच'?

ABOUT THE AUTHOR

...view details