चंडीगढ़: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची शनिवार को जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनमोहन सिंह, मीराकुमार, गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज शामिल हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रणदीप सुरजेवाला को भी जगह दी गई है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बिहार चुनाव में राजद और वाम दलों के साथ तालमेल करके उतर रही कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.