चंडीगढ़: रूस और यूक्रेन संकट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक चिट्ठी लिखी (Randeep Surjewala letter to CM Manohar Lal) है. जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ-साथ हरियाणा के लोगों का जिक्र किया गया है. सुरजेवाला ने सीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का तुरंत प्रयास करें और साथ ही मैं आपसे यूक्रेन में फंसे हरियाणा के लोगों को निकालने के अपने प्रयास शुरू करने का आग्रह करता हूं.
मुख्यमंत्री के नाम लिखी चिट्ठी में सुरजेवाला ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रूस और यूक्रेन के बीच के हालिया तनाव के विषय में आप भी लगातार जानकारी ले रहे होंगे. मीडिया के माध्यम से आ रही खबरों के अनुसार रूस द्वारा एक लाख से अधिक सैनिक और घातक मिसाइलें रूस-यूक्रेन की सीमा पर तैनात किए जा चुके हैं. रूस की सैन्य टुकड़ियां यूक्रेन की सीमा पर निरन्तर युद्धाभ्यास कर रही है. जिसके कारण यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.
बता दें कि यूक्रेन में इस समय लगभग 18 हजार भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें से लगभग 2 हजार अकेले हरियाणा (Haryana people trapped in Ukraine) से हैं. यूक्रेन में फंसे इन दो हजार हरियाणवियों में से अधिकतर युवा छात्र हैं, जो वहां मेडिकल इत्यादि की पढ़ाई करने गए हुए हैं. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय इस समय रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध की आशंका के चलते तनाव में हैं और यहां उनके परिजन अपने बच्चों तथा सगे-संबंधियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. हालांकि भारतीय दूतावास इन लोगों को निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने और यथाशीघ्र यूक्रेन छोड़ देने की सलाह दे चुका है.