चंडीगढ़: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में को कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. चुनाव आयोग के अनुसार 224 सीटों में से कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी के खाते में 65 सीटें आई हैं. जेडीएस को 19 और अन्य 4 सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है. इस जीत से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा 'कर्नाटक में मोहब्बत की दुकान चल निकली है। सत्य की जीत हुई। तरक़्क़ी की जीत हुई। स्वाभिमान की जीत हुई। युवा और बूढ़े, गरीब और मध्यम वर्ग, सभी ने कांग्रेस पर भरोसा किया है और हमें बड़ा बहुमत दिया है। हम कांग्रेस की गारंटी देंगे, हम ब्रांड कर्नाटक का पुनर्निर्माण करेंगे
इस जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रणदीप सुरजेवाला को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. ट्वीट कर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद. कर्नाटक में जनता के ऐतिहासिक जनादेश पर उन्हें बधाई.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का हरियाणा में भी जश्न, पार्टी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी और बांटे लड्डू
बता दें कि कांग्रेस ने महासचिव केसी वेणुगोपाल की जगह रणदीप सुरजेवाला को चुनाव के लिए कर्नाटक का प्रभारी बनाया था. सुरजेवाला ने ही डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच मतभेद को दूर कर दोनों को साथ काम करने के लिए राजी किया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का साथ रहना लोगों के बीच अच्छा संदेश गया. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का अहम फैक्टर रणदीप सुरजेवाला भी रहे हैं.