चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना से लड़ाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर डिजिटल पत्रकारवार्ता कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मुश्किल समय पर प्रदेश में जगह-जगह खाद्य पदार्थो और सब्जियों की कालाबाजारी जारी है.
प्रदेश सरकार से की ये मांग
उन्होंने सरकार से मांग की कि पुलिस और सफाई कर्मचारियों को स्पेशल पैकेज दी जाए. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में हरियाणा के सजग प्रहरी और जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर खट्टर सरकार को जनहित में हम रोज सुझाव देंगे. ऐसा इसलिए जरुरी है कि 2.5 करोड़ हरियाणा के लोग इस महामारी की चपेट में ना आए.
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कोई व्यक्ति या वर्ग किसी की मजबूरी का फायदा न उठा पाए. सुरजेवाला ने पुलिस और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और आर्थिक मदद के लिए मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने की जंग में हरियाणा पुलिस के सिपाही और अधिकारी और पूरे हरियाणा के शहर और गांव के सफाईकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं.