चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट पेश किया. इस बार मनोहर लाल ने 1,77,255,99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. जो पिछली साल यानी 2021-22 के मुकाबले 15.6 फीसदी ज्यादा रहा. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस बजट पर तीखी प्रतिक्रिया (Surjewala comment On Haryana budget) दी है. रणदीप सुरजेवाला ने बढ़ते कर्ज को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट (Surjewala tweet on Haryana budget) कर लिखा “क़र्ज़ा लो”, “घी पियो”, “कुछ ना करो”. साल 1966 से 2014-15 तक, 48 साल में हरियाणा का कुल क़र्ज़= ₹70,931 करोड़। साल 2015 से 2022 तक 7 साल में कुल क़र्ज़ 215% बढ़ हुआ = ₹2,23,768 करोड़। 7 साल में खट्टर सरकार ने क़र्ज़ लिया ₹1,52,837 करोड़ -पैसा कहाँ गया?