चंडीगढ़: कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम चाहते हैं कि आने वाले समय में किसान को दी जाने वाली फसल खरीद पर सब्सिडी को खत्म किया जाना चाहिए.
'सरकारी एजेंसी एफसीआई घाटे में चल रही है'
रणदीप सुरजेवाला ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बात करते हुए ये भी दावा किया की सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही है और कभी भी एजेंसी डूब सकती है. रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि एजेंसी अपना काम चलाने के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से 8,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी उठा चुकी है.
'2075 तक होगी किसानों की आय दोगुनी'
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार जिस तरह प्रयास कर रही है उस तरह 2075 तक जाकर किसान की आमदनी दोगुनी हो पाएगी. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसान पर पाबंदी लगाने की कोशिश कर रही है और यहां तक कि किसान अपने खेत में कितनी फसल उगाए ऐसा भी नियम लागू करने की कोशिश कर रही है.