हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA के बढ़ते खतरे को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से पूछे तीखे सवाल - चंडीगढ़ में कोरोना वायरस मामले

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने लिए केंद्र सरकार की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से कई सवाल किए हैं.

Randeep Surjewala asked questions to modi govt. after increasing CORONA case in chandigarh
Randeep Surjewala asked questions to modi govt. after increasing CORONA case in chandigarh

By

Published : Mar 25, 2020, 12:35 PM IST

चंडीगढ़: भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने लिए केंद्र सरकार की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी सरकार से कई सवाल किए हैं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन वाले फैसले को सही बताया है, लेकिन उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए क्या कदम उठाए है और इस महामारी को रोकने के लिए और क्या-क्या किया? उन्होंने पूछा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? जब उनके पास बेसिक जरुरत की चीजे ही नहीं होगी. आगे उन्होंने पूछा कि करोना से पैदा हुए रोज़ी रोटी के महासंकट का क्या हल किया?

CORONA के बढ़ते खतरे को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से पूछे तीखे सवाल, देखें वीडियो

बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडिया सोशल मीडिया पर जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश मे फैल रही महामारी की रोकथाव और इस तैयारियों को लेकर सवाल किए थे. उन्होंने कहा कि ग़रीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे?

करोना से लड़ने के लिए डॉक्टर-नर्स-स्वास्थ्य कर्मियों को लैस करना ज़रूरी है, लेकिन उनके लिए एन-95 मास्क, 3 प्लाई मास्क, हैज़्मैट सूट उपलब्ध क्यों नही किए गए है? उन्होंने कहा कि इस वक्त देश को 7.25 लाख बॉडी सूट, 60 लाख एन-95 मास्क, 1 करोड़ 3 प्लाई मास्क की ज़रूरत है. ये कब मिलेंगे?

ये भी जानें-झज्जर: लॉकडाउन के बाद भी नहीं माने लोग तो पुलिस ने पैदल ही घर भेजा

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि करोना के फैलाव के 84 दिन बाद सरकार ने वेंटिलेटर, सांस लेने के उपकरणों और हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगाई है. आपने करोना से लड़ने के लिए 50 मिनट के दो भाषण दिए. देश स्तब्ध है कि करोड़ों फैक्ट्री और खेत मज़दूरों, दिहाड़ीदारों, मनरेगा, श्रमिकों, रेहड़ी-ठेलावालों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों की रोज़ी रोटी के लिए एक शब्द नही कहा. 21 दिन ये अपने परिवारों का पेट कैसे पालेंगे?

किसान देश का पेट पालता है. दो तिहाई आबादी खेती करती है. आपने एक शब्द किसानों के लिए नहीं कहा. अगले हफ़्ते से खड़ी फसल कटने के लिए तैयार है. फसल कैसे कटेगी, कैसे बिकेगी और उचित मूल्य कौन देगा? आपके फरमान से किसानों पर क्या बीतेगी. केंद्र सरकार इन सब को तुरंत राहत दें.

आपको बता दें कि हरियाणा समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. हरियाणा में ही कोरोना के कूल 17 मामले सामने आ चुके है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बाद पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details