नई दिल्ली/चंडीगढ़ः देशभर में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस स्थिती देखते हुए हरियाणा सरकार ने हाल ही में कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए इन सभी लोगों का वेतन दोगुना कर देने का फैसला किया है. इसी कड़ी में, शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा सरकार के सामने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग रखी है.
पत्रकारों के लिए भी दोगुने वेतन की मांग
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और हरियाणा के बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने एक वीडियो मैसेज में हरियाणा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कहा, 'इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पुलिस जो दिन रात ठीकरी पहरे पर खड़ी है, सफाई कर्मचारी, बिजली व पानी के कर्मचारी और मीडिया के साथी भी कोरोना के खिलाफ यह जंग लड़ रहे हैं. इन सब की तनख्वाह अगले 3 महीने के लिए दोगुनी की जाए.'
सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क और PPE
सुरजेवाला ने कहा, ' सभी डॉक्टर, नर्सेस और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के संक्रमण के खतरे में है क्योंकि ये मालूम ही नहीं कि जो भी मरीज उनके पास आ रहा है वह कोरोनावायरस है या नहीं. इसलिए मेरा अनुरोध है कि ये बढ़ोतरी सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाए क्योंकि मास्क और अन्य PPEs के अभाव में ये सभी लोग कोरोना का शिकार हो सकते हैं.'
ये भी पढ़ेंःरणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर