चंडीगढ़ः देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में आज यानी 8 नवंबर का दिन एक खास दिन के तौर पर दर्ज है. आज से तीन साल पहले यानी 2016 में 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के नोट को बंद करने का ऐलान किया था. नोटबंदी को लेकर विपक्ष हमेशा मोदी सरकार पर हमलावर रहा है. इसी कड़ी में आज भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ ट्वीट वॉर छेड़ रखा है.
राहुल गांधी ने लगाए आरोप
नोटबंदी के तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी के आतंकी हमले ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया. नोटबंदी से लाखों छोटे कारोबार तबाह हुए और बेरोजगारी बढ़ी है. नोटबंदी ने कई लोगों की जान भी गई. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए.
प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि नोटबंदी एक 'आपदा साबित हुई है जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. नोटबंदी की बीमारियों का शर्तिया इलाज धराशायी हो गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी, जिनसे हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी.
उन्होंने आगे लिखा कि नोटबंदी एक आपदा साबित हुई जिसने हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी। इस 'तुग़लकी कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?'
सुरजेवाला ने पूछे सवाल
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता और कैथल से पूर्व विधायक रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने साल 1330 में देश की मुद्रा को बेकार कर दिया. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने लिखा कि 8 नवंबर, 2016 को आज के तुगलक ने भी यही किया. 3 साल बीत गए पर देश भुगत रहा है क्योंकि- अर्थव्यवस्था चौपट, खोया रोजगार, न आतंकवाद रुका, न जाली नोटो का कारोबार, फिर कौन है जिम्मेदार?