हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का मनोहर लाल का दावा झूठा? रणदीप सुरजेवाला ने किया बड़ा खुलासा - पेट्रोल-डीजल पर रणदीप सुरजेवाला

दिवाली के दिन हरियाणा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया था. अब इसको लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने हरियाणा सरकार पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है.

Randeep Surjewala on reduced VAT on petrol and diesel
Randeep Surjewala on reduced VAT on petrol and diesel

By

Published : Nov 5, 2021, 12:53 PM IST

चंडीगढ़: दिवाली के दिन यानी वीरवार को हरियाणा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (Haryana government reduced VAT on petrol and diesel) को घटाने का एलान किया. सरकार के मुताबिक अब हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. हालांकि अभी तक सरकार ने ये साफ नहीं किया कि पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने कितना वैट घटाया है और ये कब से लागू होगा.

इस बीच अब कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने सरकार पर वैट घटाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि 'लूटजीवी खट्टर-दुष्यंत जोड़ी का खेल देखिए। Excise दर घटाने के बहाने चोर दरवाज़े से हरियाणा में पेट्रोल पर वैट ₹1.12 पैसे घटाकर डीजल पर ₹1.78 बढ़ा दिया। लूट में छूट के नाम पर भाजपा-जजपा की झूठ को प्रदेशवासी जानते भी हैं और समझते भी हैं। शर्म आनी चाहिए, ऐसी जनविरोधी सरकार को।'

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस लेटर को जारी किया है.

ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद अब हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा, पेट्रोल-डीजल के दामों में की भारी कटौती

रणदीप सुरेजावाला ने इस ट्वीट के साथ एक नोटिस भी पोस्ट किया है. जिसमें हरियाणा सरकार की तरफ से वैट घटाने की जानकारी दी गई है. इससे पहले महंगाई की मार झेल रहे लोगों को केंद्र सरकार ने इस दिवाली पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती (Petrol diesel prices reduced) कर राहत दी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने (Excise duty reduced on petrol and diesel) का फैसला किया. सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details