हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर पर सुरजेवाला ने खड़े किए सवाल, पूछे कई अहम सवाल

कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर तीन सवाल पूछे हैं और कहा है कि लोगों ने जिसकी आशंका जताई थी आखिरकार वही हुआ.

randeep singh surjewala tweet on vivek dubey encounter
randeep singh surjewala tweet on vivek dubey encounter

By

Published : Jul 10, 2020, 1:58 PM IST

चंडीगढ़: कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे मारा गया है. विकास दुबे को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने एक मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर में मार दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस एनकाउंटर को लेकर ट्वीट कर तीखे सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जिसकी आशंका जताई जा रही थी आखिरकार वही हुआ. उन्होंने ट्वीट कर तीन सवाल पूछे हैं.

विकास दुबे एनकाउंटर पर सुरजेवाला ने खड़े किए सवाल, पूछे कई अहम सवाल

सुरजेवाला ने ये तीन सवाल पूछे-

1. उन्होंने पहला सवाल पूछा कि अगर विकास दुबे को भागना ही था, तो उज्जैन में सरेंडर ही क्यों किया?

2. उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते?

3. उन्होंने आखिरी सवाल पूछा कि पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल्ज़ जारी क्यों नहीं?

गौरतलब है कि कानपुर हत्याकांड के बाद विकास दुबे फरार चल रहा था. गुरुवार को उज्जैन से पुलिस ने उसे पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि यूपी एसटीएफ की गाड़ी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. बारिश होने से रोड पर फिसलन थी. कानपुर में एंट्री से पहले अचानक रास्‍ते में गाड़ी पलट गई.

ये भी पढ़ें- कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इस हादसे में विकास दुबे और कई पुलिसवालों को भी चोटें आईं. इसके बावजूद विकास दुबे की नजरें पुलिस के चंगुल से बचकर भागने पर थी. उसने मौका पाकर एसटीएफ के एक जवान की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. इसी के बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. एसटीएफ ने विकास दुबे से हथियार सौंप सरेंडर करने को कहा, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं माना तो पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details