चंडीगढ़: हरियाणा में एमएसपी पर सूरजमुखी की फसल खरीदने की मांग को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ था. इस मामले में कुरुक्षेत्र के शाहबाद में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया था. गुरनाम सिंह चढूनी के साथ कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. इसके अलावा सैकड़ों किसानों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था. वहीं, अब एक बार फिर से हरियाणा में एमएसपी पर मक्के और मूंग की फसल नहीं खरीदने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें:भाजपा शासन में MSP की घोषणा बनी ढकोसला, किसान के हक पर बड़ा हमला: रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाले ने ट्विटर पर लिखा है कि, पहले सूरजमुखी की फसल का MSP मांगने पर कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसानों को सड़कों पर पुलिस से पिटवाया. अब मक्के की फसल करनाल मंडी और बाकी उत्तरी हरियाणा में ₹900 से ₹1,400 प्रति क्विंटल में पिट रही है, जबकि MSP ₹1,962/क्विंटल है. किसान मूंग की फसल ₹7,000/क्विंटल में बेचने को मजबूर हैं, जबकि MSP ₹7,755/क्विंटल है.'