चंडीगढ़:कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से इस्तीफे की मांग की है. दरअसल, कृषि अध्यादेशों के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मांगा है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दुष्यंत जी, हरसिमरत के इस्तीफे के नाटक को ही दोहरा कर छोटे सीएम के पद से इस्तीफा दे देते. पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं ? कुछ तो राज है, किसान माफ नहीं करेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि जेजेपी सरकार की पिछलग्गु बन किसान की खेती-रोटी छिनने के जुर्म की भागीदार है.
दीपेंद्र हुड्डा ने भी किया ट्वीट
वहीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी हरसिमरत कौर के इस्तीफे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि हरसिमरत बादल जी के इस्तीफे के बाद इस प्रश्न को और बल मिलता है. जब पंजाब के सारे दल किसान के पक्ष में एक हो कर केंद्र के इन किसान-घातक अध्यादेशों के विरोध में आ सकते है तो हरियाणा के सत्तासीन बीजेपी-जेजेपी नेता क्यों किसान से विश्वासघात कर रहे हैं? उन्होंने आगे लिखा कि किसान-हित से ऊपर सत्ता-लोभ है.
हरसिमरत कौर ने दिया केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा