चंडीगढ़:कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दुनिया सख्ते में है. सरकार लगातार लोगों से घर में रहने के अपील कर रही है. लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार नेता और अभिनेता सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड सुपरस्टार रणदीप हुड्डा ने ट्वीट पर अपना एक वीडियो शेयर कर हरियाणा के लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है. इस वीडियो में रणदीप हुड्डा हरियाणवी में लोगों को घर में रहने का संदेश दे रहे हैं.
रणदीप हुड्डा का कहना है कि रै गाम आलों, सीधी बात या सै अक घरां रओ. 21 दिन हुक्के, ताश, लफंट गिरी छोड़-गीत,रागनी, कहानि,चुटकले एक दूसरे नै बताओ. म्हारी लीपी कोन्या तै सारी सभ्यता संस्कृति बात्तां मै ए सै. करल्यो बात मौक़ा पडया है. घरां रहण के जी से लयो अर इस महामारी तै बचो.
वीडियो में रणदीप हुड्डा ठेठ हरियाणवी में बोल रहे हैं. जिसमें उनका कहना है कि ये वीडियो उन्होंने खास हरियाणा के लोगों के लिए बनाई है. जिसमें वो कह रहे हैं कि मैं सभी चाचा-चाची, भाई-बहन, ताया-ताई से यही कहना चाह रहा हूं कि ये कोई प्रशासन की ओर से कर्फ्यू नहीं है. ये पूरी दुनिया में महामारी फैली है. जिसकी वजह से सरकार ने लॉकडाउन किया है. ऐसे में किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठकर हुक्का ना पीएं. कुछ दिन आराम कर लें इससे आपके फैफडों को भी आराम मिल जाएगा. बो रहो रहे हो तो घर के छोटे बच्चों को कहानी सुनाओ.
ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 724 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 18 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.