चंडीगढ़:नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने बजट सत्र के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जेजेपी में जाना उनकी सबसे गंदी और बड़ी भूल थी. उन्हें जेजेपी में शामिल होने का दुख है और वो इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस वक्त इनेलो और भाजपा का हरियाणा में गठबंधन था तब उन्होंने चौटाला परिवार की बहुत मदद की थी, उनके लिए खूब चुनाव प्रचार भी किया था और जेजेपी में शामिल होने के बाद मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं इस परिवार का कोई कर्जा चुका रहा हूं.
राम कुमार गौतम ने बजट सत्र के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस बहाने कांग्रेस सिर्फ अपनी भड़ास निकालना चाहती है. साथ ही वो लोगों के सामने सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है.
'मैं प्रधानमंत्री मोदी की इन बातों का कायल हूं'
कृषि कानूनों के बारे में उन्होंने कहा कि बेशक वो कृषि कानूनों का विरोध करते हैं, लेकिन वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक हैं. खासकर उन बातों को लेकर जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करके दिखाया. जैसे प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया. इसके अलावा सरकार ने राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया और तीसरा सरकार ने तीन तलाक को खत्म किया.