चंडीगढ़: ईटीवी से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पाकिस्तान को खुद ही पीओके भारत के हवाले कर देना सौंप देना चाहिए. पीओके भारत का हिस्सा है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और कश्मीर के राजा हरि सिंह के बीच जो संधि हुई थी, उसमें राजा हरि सिंह ने कश्मीर भारत को सौंप दिया था. उस समय पाकिस्तान ने जबरदस्ती पीओके पर कब्जा कर लिया था.
'आर-पार की लड़ाई करके लेंगे कश्मीर'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो भारत महायुद्ध के लिए तैयार है. ये पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं होगा. इसलिए पाकिस्तान शांति से पीओके को भारत के हवाले कर दे. इससे पाकिस्तान युद्ध से भी बचा रहेगा. पाकिस्तान अगर ऐसा नहीं करता है तो युद्ध के लिए भी तैयार रहे.
POK पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले का बयान 'अपनी भलाई चाहता है तो वापस करे POK'
पाकिस्तान की ओर से परमाणु बम की धमकियों को लेकर आठवले ने कहा कि जितने परमाणु बम पाकिस्तान के पास हैं, भारत के पास उससे कहीं ज्यादा परमाणु बम हैं. जो पूरे पाकिस्तान को खत्म करने की ताकत रखते हैं. इसलिए पाकिस्तान भारत के सामने परमाणु बम की बात ना ही करें तो अच्छा है.
ये भी पढ़ें:-'जो काम कांग्रेस ने 72 साल में नहीं किया, मोदी सरकार ने 75 दिन में करके दिखाया'
बात 370 पर नहीं पीओके पर होगी
इसके साथ ही आठवले ने कहा कि पाकिस्तान अब धारा 370 के मामले को भूल जाए और अगर भारत से बात करनी है तो पीओके को लेकर ही बात करे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं ने भी एक भाषण के दौरान पाकिस्तान को सीधे लहजे में समझाते हुए कहा था कि पाकिस्तान बात करना चाहते है तो 370 नहीं पीओके पर बात करे.