चंडीगढ़:हरियाणा राज्यसभा की रेगुलर सीट से बीजेपी की ओर से रामचंद्र जांगड़ा ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद जांगड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार रामचंद्र जांगड़ा ने दावा किया कि राज्यसभा में जाने के बाद उनकी प्राथमिकता संगठन और पार्टी को मजबूती देना रहेगी.
राज्यसभा की सीट के लिए नामांकन भरने के बाद बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी और संगठन को मजबूत करने की रहेगी, हालांकि राज्यसभा में जाकर लोगों के मुद्दे उठाए जाने के सवाल पर रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि वो लोगों के मुद्दे को पहले भी उठाते रहे हैं.
रामचंद्र जांगड़ा ने की ईटीवी भारत से बातचीत गौरतलब है कि रामचंद्र जांगड़ा 2016 के राज्यसभा के चुनाव के दौरान भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया था. इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रामचंद्र जांगड़ा को राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया है और उनका जाना भी तय है.
ये भी पढ़िए:कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने किया नामांकन, जानिए कैसा है राजनीतिक सफर
बता दें कि रामचंद्र जांगड़ा ने बीजेपी के दूसरे उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के साथ राज्यसभा की सीट के लिए नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे.