हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए रामबिलास शर्मा, बोले- इतनी जल्दी जाने की नहीं थी उम्मीद - रामबिलास शर्मा

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी भावुक हो गए. उन्होंने भारी मन से सुषमा स्वराज को याद किया.

रामबिलास शर्मा और सुषमा स्वराज (डिजाइन फोटो)

By

Published : Aug 7, 2019, 7:59 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्लीः सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि सुषमा उनकी बहन जैसी थी और उनके जाने से राजनीतिक गलियारों में भी शांति छा गई है.

सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए शिक्षा मंत्री

'सुषमा मेरी बहन थी'

मीडिया से बातचीत करते हुए रामबिलास शर्मा काफी भावुक हो गए. अपना पुराना किस्सा बताते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि सुषमा स्वराज ने हमेशा उनकी मदद की है. उन्होंने कहा कि सुषमा उनकी बहन थी, जिन्होंने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है.

भारी स्वर में रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज देश ही नहीं विदेशों में रह रहे लोगों को भी काफी दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के जाने से सब कुछ सूना-सूना लगता है. उन्होंने कहा कि वे हमें इतनी जल्दी छोड़ जाएंगी इसकी हमें उम्मीद नहीं थी.

आज हुआ अंतिम संस्कार

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया था. बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज कई दिनों से बीमार भी चल रहीं थी. 67 साल के उम्र में उनका निधन हुआ है. बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में भी बीजेपी के साथ-साथ विपक्ष के नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details