चंडीगढ़: डेरा प्रमुख और हत्या समेत रेप केस में दोषी राम रहीम को पैरोल देने के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की तरफ से लगाई गई याचिका पर आज पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में हरियाणा सरकार और अन्य पक्षों को जवाब दायर करना है. हाई कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई के दौरान डेरा प्रमुख राम रहीम और हरियाणा सरकार के साथ अन्य पक्षों को 17 फरवरी को जवाब दाखिल करने का निर्देश जारी किया गया था.
17 फरवरी को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी. जिसके बाद 28 फरवरी अगली तारीख तय की गई थी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लगाई गई याचिका में हरियाणा के मुख्यमंत्री, गृह सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में रोहतक मंडल आयुक्त की ओर से राम रहीम को पैरोल देने में नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पैरोल पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, यूपी के बरनावा आश्रम भेजा गया