चंडीगढ़: गुरुवार को हुई मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में एक मुद्दे को लेकर सरकार का विरोध किया. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निसाना साधा.
दरअसल बीजेपी द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर 75 फीसदी हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षण का मुद्दे उठाया गया था. जिसे लेकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम ने कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देना बेहद गलत है. सरकार को ऐसा कानून नहीं बनाना चाहिए वरना इससे सत्यानाश हो जाएगा.
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में कहा कि ये पूरा देश एक है और किसी भी राज्य का योग्य युवक कहीं भी नौकरी कर सकता है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों के लोग हरियाणा में नौकरी करते हैं, जबकि यहां के लोग दूसरे राज्यों में. अगर देश को एक रखना है तो सरकार को ऐसा कोई कानून नहीं बनाना चाहिए.
ये भी पढ़िए:सदन में उठा हरियाणा विधानसभा के हिस्से पर पंजाब के कब्जे का मुद्दा
रामकुमार गौतम ने कहा कि इस देश में मुगल और अंग्रेजों ने राज किया है, देश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और आज अगर हरियाणा के लोग भी ऐसी बातें करेंगे तो ये सही नहीं होगा. जेजेपी विधायक ने कहा कि सरकार को प्रदेश में रोजगार को लेकर ऐसा कोई कानून नहीं बनाने चाहिए.