चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर ट्वीट कर सरकार को आगाह किया है कि अगर उन्होंने तीन कृषि कानून (three agricultural laws) को रद्द नहीं किया तो यह आंदोलन आगे भी चलता रहेगा.
राकेश टिकैत (rakesh tikait tweet) ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को आंदोलन करते हुए करीब 7 महीने हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली बॉर्डर पर चार लाख ट्रैक्टर भी यही हैं और 25 लाख किसान भी यही हैं, इसके अलावा 26 तारीख भी हर महीने आती है ये सरकार याद रख ले कि जब तक बिल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.