चंडीगढ़/रांची: किसान नेता राकेश टिकैत का 19 अप्रैल को रांटी के खूंटी में आयोजित किसान पंचायत कार्यक्रम स्थगित हो गया है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है झारखंड में कोरोना का बढ़ता संक्रमण. दरअसल 18 अप्रैल को अखिल भारतीय किसान सभा के नेता राकेश टिकैत झारखंड आने वाले थे.
यह भी पढ़ेंःसोनीपत के बडौली में होने वाला CM का कार्यक्रम स्थगित, विधायक बोले-किसान आंदोलन से लेना-देना नहीं
18 अप्रैल को उनका कार्यक्रम जमशेदपुर में था. इसके बाद 19 अप्रैल को खूंटी में किसान महापंचायत होनी थी. इस महापंचायत में रांची के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक पहले से तय हो गई थी. इसमें तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने के लिए झारखंड में कैसे एक व्यापक मोर्चा बनाया जाए, इस पर चर्चा होनी थी.