हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय - mp deepender hooda on crop purchase

हरियाणा में गेहूं खरीद पर राजनीति शुरू हो गई है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में फसल की खरीद करे. ये प्रयोग का नहीं काम करने समय है. पढ़ें पूरी खबर...

rajya sabha mp deepender hooda
rajya sabha mp deepender hooda

By

Published : Apr 21, 2020, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा में गेहूं और सरसों की खरीद शुरु हो गई है. फसल खरीद शुरु होने के साथ ही हरियाणा में रानतीति भी तेज हो गई है. हरियाणा से कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फसल खरीद पर सरकार को सवालों के खेरे में खड़ा कर दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि...

किसान की फसल खरीद में भारी अव्यवस्था पर राजनीति नहीं करना चाहते, पर हम किसान की दुर्दशा पर मूकदर्शक भी नहीं बन सकते. ‪सरकार हठधर्मिता छोड़ पहले वाले खरीद सिस्टम के आधार पर किसान और आढ़तियों को विश्वास में लेकर पंजाब तर्ज पर खरीद शुरु कराए. आपदा का समय नए-नए प्रयोग करने का नहीं है.

बता दें कि हरियाणा में 15 अप्रैल और 20 से गेहूं की खरीद शुरु हो गई. हरियाणा में किसानों की गेहूं की खरीद को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की गई है. मंडी में किसानों के सैनिटाइजेशन के साथ उनका मास्क भी दिया जा रहा है. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए विधायक और मंत्री लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

गेहूं खरीद को लेकर कई जगह आढ़ती हड़ताल पर हैं. इस पर आढ़ती सरकार की ओर से बनाई गई पॉलिसी से खुश नहीं है. सरकार ने जगह-जगह गेहूं खरीद केंद्र बनाए हैं. इन केंद्रों पर स्थानीय आढ़ती नियुक्त किए हैं. इस पर आढ़तियों का कहना है कि गेहूं खरीद का पैसा सीधा किसानों के खाते में जाएगा. जिन किसानों ने आढ़तियों से पहले पैसा लिया है, वो कैसे वापस आएगा. सरकार पुराने तरीके से गेहूं की खरीद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details