वाराणसी/चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (uttar pradesh assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस लगातार अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी के बड़े नेता लगातार यूपी के दौरे पर हैं. प्रियंका और राहुल गांधी खुद उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं. इन सबके बीच हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (rajya sabha mp deepender hooda) वाराणसी पहुंचे. उन्होंने यहां बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दीपेंद्र हुड्डा ने अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर हुई छापेमारी (income tax raid on sp leader) को गलत बताते हुए इसे चुनावी हथकंडा बताया. वहीं, काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण लोकार्पण के कार्यक्रम को लेकर विश्वनाथ धाम की दोनों ने तारीफ की, लेकिन इसे लेकर धर्म की राजनीति पर बीजेपी को जमकर घेरा. अखिलेश के करीबियों के यहां हुई रेड पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की जिस तरह से आयकर की छापेमारी हुई है. इससे पूरे देश में धारणा बन गई है कि भारतीय जनता पार्टी जांच एजेंसियां का राजनीतिक इस्तेमाल करने में माहिर है.
जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग, जनता देगी जवाब- दीपेंद्र हुड्डा वहीं, उत्तर प्रदेश के चुनावों में प्रियंका गांधी की तरफ से 'लड़की हूं. लड़ सकती हूं' के नारे के बीच सरकार के लड़कियों की शादी की उम्र को 21 साल किए जाने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसे लेकर पहले कानून आने दीजिए. उसके बाद बात होगी.
विश्वनाथ धाम को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब से सृष्टि और हमारी सभ्यता आई है. हमारे लिए बाबा विश्वनाथ की धरती का और काशी विश्वनाथ के इस पावन स्थान का महत्व है. इससे ज्यादा कोई महत्वपूर्ण धर्म सभ्यता में नहीं हो सकता. जब जो सरकार आई है उसने अपने कार्यकाल में कोई योगदान जरूर दिया है. कोई भी भक्त जाकर उसे दानपात्र में अपनी तरफ से अपने सामर्थ्य के अनुसार कोई भी योगदान देता है. उन सभी का हम धन्यवाद करते हैं. उनकी वजह से ही आज यह सब संभव है. कोई भी सरकार ऐसा काम करती है तो उसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन यह कोई चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता. यह धर्म और आस्था का मुद्दा है.
ये भी पढ़ें- किसान नेता गुरनाम चढूनी ने बनाई संयुक्त संघर्ष पार्टी, लड़ेंगे पंजाब विधानसभा चुनाव
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों को लेकर यूपी प्लस योगी बहुत उपयोगी का नारा दिए जाने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह लोग नारा देने में माहिर लोग हैं. ऐसे नारे यह पहले भी दे चुके हैं. अच्छे दिनों का भी नारा इन्होंने दिया था, क्या अच्छे दिन आ गए हैं. बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर की तरफ से राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर सवाल उठाने और इलेक्शन टूरिज्म पर आने की बात पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह भाजपा का सिर्फ काम है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस ही धरातल पर लोगों की लड़ाई लड़ रही है. प्रियंका जी के नेतृत्व में लड़ाई है. राजीव से पूछिए उस वक्त वह कहां थे. जब लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया था. वहां मैंने और प्रियंका जी ने गिरफ्तारी दी थी. तब वह एसी कमरों में सोकर टीवी देख रहे थे. हाथरस में जब हुआ था तो वह कहां थे, आगरा और सोनभद्र में प्रियंका जी गए तो वह कहां थे. हम लोग ही हर वर्ग की लड़ाई धरातल पर लड़ रहे हैं. इनकी लाइलाज तकलीफ है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app