चंडीगढ़: सूरजमुखी के दाम को लेकर हरियाणा में इन दिनों किसानों का संग्राम जारी है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के अलावा किसानों की रिहाई और सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करने को लेकर सभी किसान संगठनों आज कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में रैली कर रहे हैं. बीच राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एमएसपी को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एमएसपी के मुद्दे पर ट्विटर पर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ट्विटर पर लिखा है कि, 'जो हम बार बार कहते हैं अब खट्टर सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी है. MSP को खत्म कर दिया गया है, क्योंकि MSP पर खरीद ही नहीं होगी. भाजपा शासन में MSP की घोषणा अब ढकोसला बन गई है. किसान के हकों पर इससे बड़ा हमला नहीं हो सकता. क्या मोदी जी जवाब देंगे?'