दिल्ली:राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में खट्टर राज नहीं जंगलराज चल रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल के आंकड़े बताते हैं हरियाणा बेरोजगारी और क्राइम दर में नंबर वन है. साल 2016 से गृह मंत्रालय भारत सरकार के आंकड़े और क्राइम ग्राफ में हरियाणा नंबर वन चल रहा है. डकैती-हत्याओं में हमने उत्तर प्रदेश और बिहार को पीछे छोड़ दिया है.
गोहाना पुलिस हत्या पर दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष
दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार रात हुई गोहाना में एक पुलिस कांस्टेबल और एसपीओ कप्तान की हत्या मामले में भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सोनीपत में पुलिस वालों पर सरेआम हमला हुआ. जब हरियाणा में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा किसके हवाले है.
हमारी सरकार ने एनकाउंटर करने में गुरेज नहीं की- दीपेंद्र
उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में अपराधी या तो हरियाणा छोड़ गए थे या जेल में थे. हमारी सरकार ने एनकाउंटर तक करवाने में गुरेज नहीं की थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्राइम की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि हरियाणा सरकार बढ़ते क्राइम पर जवाब दे.