हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पंजाब सरकार पर निशाना, पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर भी कसा तंज - गुरुद्वारा करतारपुर साहिब

हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं. जिसको लेकर बीजेपी अभी से पूरी तैयारियों में जुट गई है. शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर रैली को संबोधित किया. चंडीगढ़ में हुई इस रैली के बहाने राजनाथ सिंह ने न सिर्फ चंडीगढ़ के लोगों में जोश भरा, बल्कि चंडीगढ़ से पंजाब को भी संदेश देने की पूरी कोशिश की.

Rajnath Singh On Punjab Government
चंडीगढ़ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Jun 24, 2023, 8:30 PM IST

चंडीगढ़: 24 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान सेक्टर-34 में प्रदर्शनी ग्राउंड में भव्य रैली का आयोजन किया गया. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर बीजेपी रैलियां कर रही है. चंडीगढ़ में हुई बीजेपी की इस रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर लोगों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें:पानीपत में बोले अनुराग ठाकुर- कांग्रेस के जीजा जी को सबसे ज्याद फायदा हरियाणा में मिला, राहुल-सोनिया पर भी साधा निशाना

इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान में है. जो पंजाब से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. अगर बंटवारे के समय कांग्रेस ने जल्दबाजी न की होती, तो करतारपुर साहिब भारत में होता. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्द को समझा है. उन्हीं के इन प्रयासों से करतारपुर कॉरिडोर बना है.

इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था जब गड़बड़ होती है, तो हम चिंतित होते हैं. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले कैप्टन अमरिंदर मुख्यमंत्री थे, तो कानून व्यवस्था पर हमारे साथ चर्चा करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज हालात बदल गए हैं. जिस राज्य की कानून व्यवस्था ठीक नहीं, वो तरक्की नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब और पंजाबियत से अच्छी तरह वाकिफ हूं. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी की सरकार से अपेक्षा करते हैं की पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक करेंगे.

चंडीगढ़ में बीजेपी की भव्य रैली

राजनाथ सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दल इकट्ठा होकर हमारे ऊपर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हैं. आप मिलकर लड़ना चाहते हैं लड़िए, लेकिन अनर्गल आरोप मत लगाओ. लोकतंत्र का गला तब घोंटा गया था, जब इमरजेंसी लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

वहीं, इस मौके पर रक्षा मंत्री अकाली दल को याद करना भी नहीं भूले. अकाली दल से गठबंधन पर राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज मुझे प्रकाश सिंह बादल की याद आती है. अकाली दल अब वो हमारे गठबंधन में नहीं है. मैं नहीं जानता वो क्या कारण थे. वो क्यों चले गए ?. हम जिसे साथ में लाते हैं, उसका पूरा सम्मान करते हैं. वो भले ही दूर चले जाएं, लेकिन हम किसी को दिल से कभी दूर नहीं करते.

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज दुनिया में भारत को गंभीरता से सुना जाता है. देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है. सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हमने सीमा पार जाकर आतंकवाद का सफाया किया. हमने संदेश दिया है कि जरूरत पड़ने पर भारत सीमा के इस पार या उस पार कहीं भी जाकर मार सकता है. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा है, वो किया है. पीठ पीछे तो आलोचना कोई भी कर सकता है. आलोचना तो भगवान राम की भी हुई थी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा आकर भी कुछ नहीं बोले अनुराग ठाकुर, अब पहलवान करेंगे सोशल मीडिया पर लाइव

ABOUT THE AUTHOR

...view details